What is health insurance?

आपके और आपके परिवार में हर किसी की आर्थिक सुरक्षा के लिए Health Insurance बहुत ही आवश्यक है यह एक सही निवेश है भारत में अभी भी बहुत कम लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस है और यदि है भी उन्होंने अपने हिसाब से बहुत ही कम का कवर लेकर रखा हुआ है बीमारी कभी बताकर नहीं आती आज के समय में इतनी गंभीर बीमारी चल रही हैं कोई भी बीमारी बताकर नहीं आती है जिनका इलाज हमें काफी महंगा पड़ सकता है ऐसे में अगर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ जाए तो मेडिकल का खर्चा आपकी Savings पर भी भारी पड़ सकता है इसीलिए हेल्थ इंश्योरेंस का चयन कर अपने और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करें।

  • अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा खर्च की बढ़ती लागत जो बिना बीमा के अब तक की income को खत्म कर सकती है।
  • कोविड-19 महामारी और गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज।
  • जेब से खर्च किए बिना ही हॉस्पिटल में कैशलेस भर्ती हो सकते हैं।
  • भारत के आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रतिवर्ष अपने स्वास्थ्य का चेकअप करा सकते हैं अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे चुने अपने लिए बेस्ट Health Insurance Plan

महंगी होती चिकित्सा सेवाओं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में लेना बहुत ही आवश्यक हो गया है यह आपको मेडिकल इमरजेंसी के समय तनाव और आर्थिक परेशानियों से बचाने में मदद कर सकता है इसके तहत आपात स्थिति में उपचार कराने के लिए आपको आर्थिक मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना एक समझदारी भरा निर्णय हैI

प्रीमियम राशि

प्रीमियम वह राशि है जिसे निश्चित समय अंतराल के बाद भुगतान करना होता है जिसे आप अपनी इनकम और अपनी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर प्रीमियम राशि का आकलन कर सकते हैं ताकि आप एक ऐसी पॉलिसी का चुनाव कर सकें जो कि आपको और आपके परिवार को आपकी इनकम के अनुसार सभी मेडिकल खर्चों को कवर कर सके।

अधिकतम कवरेज

यह ध्यान देने देने वाली बात है कि सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में दिल का दौरा, कैंसर, स्ट्रोक ऑर्गन ट्रांसप्लांट, किडनी फेल्योर आदि गंभीर बीमारियों को कवर नहीं दिया जाता है यह क्रिटिकल इलनेस कवर के तहत आती हैं इस कवर के तहत आने वाली गंभीर बीमारियों के मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है इसलिए आपको ऐसे Plans देखने चाहिए जो आप को अधिकतम कवरेज प्रदान करें।

वेटिंग पीरियड

पहले से मौजूद बीमारी यानी Pre Existing Disease में वेटिंग पीरियड लगभग 48 महीनों का होता है तो आप ऐसी पॉलिसी देकर जिसमें वेटिंग पीरियड कम करने का विकल्प मिल सके।

कर बचत

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए जिस Premium का आप भुगतान करते हैं उस पर आयकर भुगतान अधिनियम की धारा 80 डी के तहत टैक्स में छूट मिलती है हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर ₹50,000 तक की कर छूट मिलती है हालांकि कर राशि आपकी इनकम और आयु पर निर्भर है यह आपके कर को भी कम दर्शाने में मदद करता है।

Health Insurance Policy के तहत क्या शामिल है?

इसके मुख्य लाभ क्या हैं I

In-Patient Hospitalization Cover: यदि हादसों या बीमारी के कारण हॉस्पिटलाइजेशन 24 घंटे से अधिक हो जाए तो आपके हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चों को हेल्थ पॉलिसी कवर करती है।

Pre and post Hospitalization: डॉक्टर से परामर्श अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिन बाद तक के खर्चों को कवर करती है।

Covid 19 Cover: कॉविड 19 की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन होने पर भी आपको कवर देती है।

Ambulance Cover: एंबुलेंस का खर्चा भी कबर होता है।

ICU: आपके स्वास्थ्य प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती होने के दौरान शुल्क को बिना किसी सीमा के योजना के आधार पर कवर किया जाता है।

Ayush : आयुष आयुर्वेद‚ यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी इलाज में मदद करता है पॉलिसी इसके लिए भी आपको अस्पताल का खर्च प्रदान करती है।

Automatic Recharge : यदि कभी भी आप का हॉस्पिटल का बिल अपने मौजूदा बीमा राशि से ज्यादा हो जाए तो चिंता ना करें आप की पॉलिसी में आटोमेटिक रिचार्ज की सुविधा भी शामिल है।

Annual Health Check Up: Policy के तहत आप वार्षिक स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं इसके लिए आपको अलग से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Lifelong Renewability : एक बार आपने बीमा योजनाओं का चयन कर लिया तो अब राहत की सांस ले सकते हैं और ब्रेक फ्री Renewability  पर आजीवन के लिए पॉलिसी जारी रख सकते हैं।

हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत क्या कवर नहीं किया गया है।

  • Policy अवधि प्रारंभ तिथि के 30 दिनों के भीतर होने वाली बीमारियों के लिए कोई निदान या उपचार नहीं
  • जन्मजात बीमारी के उपचार से संबंधित चिकित्सा खर्च
  • आईवीएफ या बांझपन उपचार के कारण चिकित्सा खर्च
  • गर्भावस्था, प्रसव,गर्भपात, गर्भपात और उसके परिणाम के कारण होने वाले उपचार के कारण उत्पन्न होने वाले उपचार
  • युद्ध, दंगा, हड़ताल या परमाणु हथियार के कारण अस्पताल में भर्ती होना
  • शराब या नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण चिकित्सा खर्च
  • आत्म घायल चोटों और आत्महत्या के प्रयास के कारण उत्पन्न होने वाले खर्चे
  • Policy शुरू होने के 48 महीने तक पहले से मौजूद बीमारी

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की विशेषताएं

डायरेक्ट क्लेम सेटेलमेंट: आप पॉलिसी के अंतर्गत परेशानी रहित डायरेक्ट क्लेम सेटेलमेंट से प्राप्त कर सकते हैं आपके दावों का निपटारा बिना किसी थर्ड पार्टी को शामिल किए बिना अब मुमकिन हैI

कैशलैस हॉस्पिटलाइजेशन: स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइजेशन के मामले में नेटवर्क अस्पताल के साथ सीधे आपके चिकित्सा बिलों का भुगतान होता है वर्तमान समय में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा हमारे लिए वरदान है।

कम प्रीमियम: आप यह Policy कम दरों पर पा सकते हैं इसके लिए आप कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं  यह वित्तीय बोझ को कम करता है और आपके बजट को संतुलित बना कर रखता है।

कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं: यदि आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप नामांकन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा के बिना पॉलिसी खरीद सकते हैं।

Discount: अब आप फूल से खरीदते समय कई प्रकार की छूट पा सकते हैं जो आपकी प्रीमियम दर को कम करने में सहायक होगा।

Add on cover: Policy कवरेज को बढ़ाने के लिए Add On वजह से रिडक्शन वेटिंग पीरियड, कोविड केयर, ओपीडी कवर आदि भी प्राप्त कर सकते हैं।

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी मैं लगभग सभी कंपनियों के नियम और शर्तें एक जैसी हैं इस पॉलिसी के अंतर्गत ₹1 लाख से 5 लाख तक का कवरेज प्रदान किया जाता है इसकी प्रतीक्षा अवधि सिर्फ 30 दिनों की होती है लेकिन कुछ चुनिंदा बीमारियों के लिए प्रतीक्षा अवधि 24 महीने से 48 महीने का समय भी हो सकता है।

 

आरोग्य संजीवनी खरीदने के लाभ

  • आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा धारक को कोराना virus के लिए अस्पताल में भर्ती होने का भी कवरेज प्रदान करता है।
  • आम आदमियों के लिए प्लान खरीदना बहुत ही आसान होता है दूसरे Plan में जिसमें अनेक प्रकार के समावेशन‚ बहिष्करण और सुनिश्चित होते हैं खरीदते समय होने वाली कठिनाइयां इस प्लान में नहीं होती हैं।
  • कैशलेस अस्पताल में भर्ती एवं नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस पॉलिसी की सबसे बढ़िया बात यह है कि इस पॉलिसी को आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में आसानी से स्थानांतरण भी कर सकते हैं।

विशेषताएं

  • यह पॉलिसी 5 माह से 65 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्तियों कवरेज प्रदान करती है
  • यह पॉलिसी ₹100000 से अधिकतम ₹500000 तक की होती है यह सबसे बढ़िया प्लान है इसे कोई भी ग्रामीण व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है और उन लोगों के लिए भी जो कीमती प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते है पॉलिसी अस्पताल में होने वाले खर्चे आईसीयू के खर्चे‚ आयुष उपचार‚ एंबुलेंस का खर्चा‚ मोतियाबिंद उपचार आदि को कवर करता है।

हेल्थ इंश्योरेंस को स्थानांतरण करें

यदि आपको बीमा कंपनी से कोई भी दिक्कत या परेशानी हो रही है तो आप बिना किसी परेशानी के दूसरी कंपनी को ट्रांसफर करवा सकते हैं IRDAI आपको बिना किसी क्षति के Portability की सुविधा भी प्रदान करती है।

Disclaimer

उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ के लिए है कृपया Policy के नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं कर छूट की शर्तों के लिए IRDAI के दिशा निर्देश देखें।

Conclusion

यदि हम एक अच्छा Health Insurance लेते हैं तो स्वयं को एवं अपने परिवार आर्थिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

यदि आप एक अच्छा Health Insurance लेना चाहते हैं तो आप हम से सम्पर्क कर सकते हैं हम आपको प्लान की पूरी उपलब्ध कराकर Policy लेने में पूरी मदद करेंगे।